प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कल से बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कल से बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में कल बर्फबारी हो सकती है। साथ ही 23 जनवरी को भी बर्फबारी का यह दौर जारी रहने का अनुमान है और इस दिन दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि के दौरान राज्य के निचले हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है। इस बीच, राज्य में आज सुबह के समय अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर कोहरा भी छाया हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।