निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेशभर में पूरी तैयारियां कर ली गई है। सभी नगर निकायों में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। रुद्रपुर में 2 नगर निगम,7 नगर पालिका परिषद और 8 नगर पंचायत में कुल 566807 मतदाता हैं। नगरपालिका परिषद किच्छा और नगर पंचायत गढ़ीनेगी में चुनाव स्थगित है। जिले के कुल 230 वार्डो में 232 मतदान केंद्र और 619 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। 3484 कार्मिक की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 17 निकायों में चनाव हो रहे है। उन्होंने बताया रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण भी जल्द ही शुरू होगा। आज से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गयी है| शहरी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से निर्वाचन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। शांतिपूर्ण चुनाव कर लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों में भी नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।
