Wed. Dec 24th, 2025

कुमाऊं आयुक्त ने कार्यों की समीक्षा की

logo

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने ग्रामीण निर्माण विभाग (आर,डब्लू,डी) द्वारा कुमाऊं मण्डल में किये जा रहे एक करोड से अधिक की लागत से हो रहे निमार्ण कार्यों की समीक्षा की।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंडल भर के ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने जिलों में विकास योजनाओं और उपचारात्मक कार्यों की प्रगति में तेजी लाएं। उन्होंने विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय से योजनाओं को पूरा कराने के भी निर्देश दिए।*
*समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर विकास कार्य संचालित हो रहे है सम्बन्धित अधिकारी विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा करें। उन्होंने कहा अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों की नियमित मानिटरिंग की जाए। उन्हांेने कहा हैंड ओवर से पूर्व सभी किये गये विकास कार्यों की टैस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा अधिकतम शिकायतें भवनों में छत के रिसाव की आती है इसलिए भवन हैंडओवर से पूर्व भवन की छतों पर पानी भरकर टेस्टिंग की जाए ताकि छत की गुणवत्ता की कमी का पता लग सके। उन्हांेने कहा भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जाए नही करने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी।*
जनपद नैनीताल के अन्तर्गत भीमताल स्थित आबकारी कार्यालय भवन एवं स्थल विकास निर्माण, प्रशासन अकादमी नैनीताल मे टाईप-5 एवं टाईप-4 आवासों का निर्माण,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी भवन निर्माण,डीएसए नैनीताल का विस्तारीकरण, निराश्रित गाैंवंश हेतु ग्राम पुछडी रामनगर गौशाल निर्माण, हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय के भूतल का निर्माण, पशु चिकित्सालय कालाढूगी भवन निर्माण आदि विकास कार्यांे की समीक्षा की।
अधीक्षण अभियंता (आर,डब्लू,डी) अनुपम भटनागर द्वारा बताया कि पिथौरागढ मे 1 करोड से अधिक के 11 कार्य, जिनमें 6 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 5 कार्य प्रगति पर हैं। डीडीहाट में 27 के सापेक्ष 12 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा 15 कार्य प्रगति पर हैं, जनपद चम्पावत में 10 कार्यों के सापेक्ष 1 कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 8 कार्य प्रगति पर है एवं 1 कार्य अनारम्भ है, जनपद बागेश्वर में 5 विकास कार्य प्रगति पर हैं, जनपद रूद्रपुर में काशीपुर के मुख्य बाजार बंदीगृह की भूमि पर पार्किंग,खटीमा में सीएसडी कैंटीन हेतु भवन, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रूद्रपुर में तीस बैड छात्रावास, रूद्रपुर में क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला निर्माण तथा मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत सितारगंज में थारू भाइयों के थारू विकास भवन निर्माण एवं बंगालियों हेतु बंग भवन निर्माण आदि की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *