सांसद अजय भट्ट ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड रुपए की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने विश्व बैंक सहायतित 5 वर्षीय परियोजना उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेरेडनेस और रेजिलियंट के तहत यह बजट स्वीकृत किया है। जिससे आपदा प्रबंधन के काम सेतुओं और सड़क सुरक्षात्मक उपाय आपदा आश्रय ग्रह के निर्माण तथा अग्निशमन केंद्रों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण सहित वनअग्नि नियंत्रण संबंधित कार्य किए जाएंगे।
