Mon. Jan 27th, 2025

मुख्यमंत्री ने पंवार के निधन पर शोक जताया

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार देर रात ऋषिकेश के नटराज चौक पर एक ट्रक ने कई वाहनो से टकराने के कारण उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार व उनके एक सहयोगी गुरजीत सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग घायल हो गये। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर दुख जताया है। बता दें बीती रात ऋषिकेश में तेज रफ़्तार ट्रक ने पांच वाहनों में जोरदार टक्कर मर दी थी। इसी हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सीएम ने लिखा त्रिवेंद्र सिंह की दुर्घटना में निधन का समाचार मिला। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसा रविवार रात नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग पॉइंट का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने वेडिंग पॉइंट के सामने खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *