Sun. Jan 26th, 2025

मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में की पूजा, अर्चना

बद्रीनाथ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। श्री धामी ने आज बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की सुविधाओं के उन्नयन के लिए संचालित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यात्रा को और बेहतर किया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों, कार्मिकों और सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।
बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। इस बीच कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज पंच पूजाओं के साथ शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी। गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष बारह मई को खोले गए थे। अब तक तेरह लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *