‘‘विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम’’ का शुभारंभ
देहरादून। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए राज्य में पहला ‘‘विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम’’ का शुभारंभ किया गया। यह कोर्स शिक्षकों को डिजिटल और तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि कक्षा में प्रभावी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अपने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार कर सकें। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक बंदना गब्र्याल ने कहा कि यह कोर्स शिक्षकों को आईसीटी के विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी देगा और उन्हें अपने शिक्षण में इन तकनीकों को एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने शिक्षकों से इस कोर्स को अनिवार्य रूप से करने की अपील की। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा कि यह कदम उत्तराखंड की शिक्षा प्रणाली को डिजिटल युग के लिए तैयार करने और छात्रों की शिक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।