ई रिक्शा का संचालन हाईवे पर बन्द
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना बनाई । पुलिस ने हल्द्वानी शहर के जीरो जोन में सभी प्रकार के तिपहिया वाहन किए प्रतिबंधित, साथ ही ई–रिक्शा मुख्य हाईवे में भी नही चल सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्यवाही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 10-11/ 10/2024 को हरबंस सिंह एसपी ट्रैफिक/क्राइम नैनीताल के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस हल्द्वानी व सीपीयू द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले आटो/ई-रिक्शा चालकों कुल 214 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।