आम जन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए किया जाए निस्तारण: आर्या
रुद्रप्रयाग। जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में आज विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चोपता एवं रुमसी गांवों में जनता दरवार एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। चोपता में आयोजित शिविर में लगभग 150 जबकि रूमसी में 80 से अधिक समस्याएं दर्ज की गई। जिनको गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निराकरण हेतु श्रीमती रेखा आर्या ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कोखंडी के प्रधान कमल लाल आगरी ने ग्राम सभा कोखंडी (तलगढ़) की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राजकीय इंटर काॅलेज चोपता की कमेटी द्वारा विद्यालय की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का अनुरोध किया गया। सदस्य जिला पंचायत सुनीता बर्त्वाल ने चोपता में स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने की मांग की। भाजपा के जिलामंत्री गंभीर सिंह बिष्ट ने सतेराखाल क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया। महड़ मल्ला निवासी अषाड़ी देवी व जग्गी कांडई के पुष्कर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इनके अलावा लोदला गांव के गजेंद्र लाल ने विकलांग पुत्र को आर्थिक सहायता व पेंशन दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। नारी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की बात कही। स्यूपुरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति जिला कार्यालय एवं विकास भवन परिसर में लगाए जाने तथा स्वांरी ग्वांस गांव निवासी संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की। बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में कैबिनेट मंत्री, विधायक और सचिव स्तर के अधिकारी पूरे प्रदेश में जनता की समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों हेतु काम कर रहे हैं। चारधाम यात्रा एवं विशेष रूप से श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है एवं लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस शिवर में को भी शिकायत मिली हैं अगली बार यह वापस न आएं इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है। क्षेत्र के विकास एवं जनता की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को अपने दैनिक कार्यों से हटकर अतिरिक्त परिश्रम करना होगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से जनपद की सभी ग्राम सभाओं एवं ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम या खेल मैदान के लिए आए हुए सभी प्रस्तावों को उन्हें जल्द भेजने के निर्देश दिए।
इससे पहले उन्होंने दोनों बहुउद्देशीय शिविरों में आयोजित विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें पुरस्कृत किया। वहीं दोनों कार्यक्रमों में पहुंची गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट भेंट की।