Fri. Sep 20th, 2024

महिला बेस अस्पताल पहुँचकर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

logo

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को को महिला बेस अस्पताल सिमली में सृजित पद, सृजित पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अस्पताल में महिला मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ ही रोटेशन के आधार पर गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएसआर मद में स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली ब्लड टेस्टिंग मशीन को सिमली बेस अस्पताल में स्थापित करने को कहा। अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पीआरडी से सुरक्षा कार्मिक की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने और सफाई के लिए स्वच्छक तैनात करने के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर में प्रकाश व्यवस्था न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि भवन हैंडओवर होने तक परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। जो लाइट खराब पडी है, उनको तत्काल ठीक किया जाए। जिलाधिकारी ने उरेडा से भी अस्पताल परिसर में कुछ लाइट लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा प्रबंधन समिति के बजट से अस्पताल तक पहुंच मार्ग का सुधारीकरण, साफ-सफाई, झाडी कटान और प्रेवश मार्ग पर सूचना बोर्ड स्थापित करें। सिमली अस्पताल में तैनात चिकित्सा स्टाफ को सिमली में ही आवास आवंटित करें। जिले स्तर की बेसिक समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर समाधान किया जाए। हिदायत दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *