Fri. Sep 20th, 2024

मोटे अनाज को खान-पान का हिस्सा बनाकर कुपोषण को दी जा सकती है मात : आर्य

logo

हरिद्वार। महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और जब बच्चों को संपूर्ण पोषण मिलेगा, वे तभी भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनेंगे। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हरिद्वार में आयोजित किशोरी जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती आर्या ने कहा कि मोटे अनाज को खान-पान का हिस्सा बनाकर कुपोषण को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुपोषित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। लैंगिक समानता की दिशा में नंदा गौरा योजना के तहत बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *