गंगा में डूबे दो किशोर, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश
ऋषिकेश। रविवार को गंगा में स्नान करते समय पानी की तेज धारा की चपेट में आने से दो किशोर गंगा में बह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है, जबकी दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो किशोर गंगा में बह गए। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुचंकर सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद कर लिया, जबकी दूसरे की तलाश जारी है। दोनों किशोर 20 बीघा के रहने वाले ईशान बिजलवान(15) और दीपेश रावत(15) के रूप में हुई है। टीम दूसरे किशोर की तलाश में जुटी हुई है।