अतिवृष्टि से उत्तरकाशी में भारी नुकसान
उत्त्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक की गाजणा पट्टी के सिरी गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। – अतिवृष्टि के चलते सिरी गाड के उफान पर आने से 9 गोशाला, 14 – घराट बह गए। वहीं, 6 मवेशियों की – मौत हो गई। राजस्व विभाग ने गांव में क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। बीते बुधवार रात गाजणा पट्टी के सिरी गांव के ग्रामीणों के लिए अतिवृष्टि आफत लेकर आई। मूसलाधार बारिश के कारण सिरी गाड उफान पर आ गया, जिससे नौ गोशाला व 14 घराट बह गए। मबले में दबने से 6 मवेशियों की भी मौत हो गई। तहसीलदार रेनू सैनी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया। राजस्व विभाग ने क्षति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है।सिरी गांव के निवासी एडवोकेट सत्ये सिंह राणा, भाजपा नेता विजय बहादुर सिंह रावत ने बताया कि कई संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से आवाजाही भी ठप हो गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र गांव में राहत एवं बचाव तथा सुरक्षा कार्य शुरू करने की मांग की है। इधर, सिरी गांव के प्रधान जीतम रावत ने बताया कि बाढ़ के उफान में गांव को जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर बनी 7 पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है।