Fri. Sep 20th, 2024

कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां शुरू

logo

समाचार इंडिया। हरिद्वार। 24 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन और पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को मेला नियंत्रण भवन में जिलाधिकारी – वरिष्ठ पुलिस अधिक ने व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक कर कांवड़ मेले के सकुशल संचालन को लेकर सुझाव मांगे। इस मौके पर व्यापारियों ने कांवड़ मेले के दौरान हरकीपौड़ी के आस पास लगने वाले जाम से निपटने और पुलिस व्यवस्था बेहतर करने के सुझाव दिए। कांवड़ियों और स्थानीय व्यापारियों से होने वाले झगड़ों को इस बार समय रहते शांत करने के लिए भी डीएम – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सहयोग की अपील की। डीएम ने कहा कि कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़िए हमारे अतिथि हैं लिहाजा सबको मिलकर उनका स्वागत करना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और स्थानीय लोगों को राहत देने के  निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *