Fri. Sep 20th, 2024

एक जुलाई, 2024 से लागू होंगे तीन नए कानून

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। देशभर में तीन नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम एक जुलाई, 2024 से लागू होंगे। इन कानूनों को भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लाया गया है। देशभर के साथ ही प्रदेश में भी कानून को लागू करने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के अपराध एवं कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी 15 दिन में प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जिला प्रभारी एक जुलाई से पहले होने वाले आयोजनों की मॉक ड्रिल कर पूरी तैयारी कर लें। अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला प्रभारियों को सभी थाना स्तर पर सीएलजी, ग्राम सुरक्षा समिति, अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *