Fri. Sep 20th, 2024

मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

logo

समाचार इंडिया।  टिहरी । कल होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना की जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला मुख्यालय के आईटीआई भवन में सुबह 8 बजे से टिहरी और गढ़वाल संसदीय सीट की छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी। आईटीआई भवन को कड़ी सुरक्षा दी गई है। हनुमान चौराहे से बौराड़ी मोटर मार्ग को जोरो जोन घोषित किया गया है। यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। निर्वाचन विभाग से निर्गत पासधारियों को ही मतगणना स्थल पर एंट्री दी जाएगी। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आईटीआई भवन परिसर में सुबह 8 बजे से टिहरी लोकसभा के अंतर्गत घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी और धनोल्टी जबकि गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत नरेंद्रनगर और देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी। सोमवार को मतगणना कार्य लिए लगाए गए कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मतगणना से पूर्व सुबह 5 बजे कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आईटीआई परिसर को थ्री-लेयर सुरक्षा के तहत सुरक्षित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 14-14 टेबल मतगणना की लगाई गई हैं। मीडिया सेंटर परिसर में स्थापित किया गया है। अनाधिकृत व्यक्तियों का परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। कोई भी कर्मचारी मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यहां नहीं ले जाएंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग कराई जाएगी। उसके बाद राउंड वाइज परिणाम एआरओ टेबल से जारी कर मीडिया सेंटर को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *