Sat. Sep 21st, 2024

आपदा को लेकर की मॉक ड्रिल

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश शासन को किसी भी आपात स्थिति व आपदा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत आज आपदा को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई जिसमें हर की पौड़ी एवं खदखड़ी क्षेत्र में दो दुर्घटना स्थल के दृश्य बनाए गए और वहां पर आज एवं भगदड़ तथा लोगों के डूबने की मॉक ड्रिल की गई जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम द्वारा इस आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई बल को अलर्ट किया गया और इस आपदा तथा आगजनी से निपटने के लिए सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया जिसमें एसडीआरएफ एनडीआरएफ तथा प्रशासन की टीम मौजूद रही जिला विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले इस तरह की मॉक ड्रिल की गई है ताकि आपदा की स्थिति आने पर हम अच्छे तरीके से निपट सके और किसी भी आपदा के लिए प्रशासन तैयार है तथा हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए पहले से ही प्रशासन ने कमेटियां गठित की हुई है और जिले से लेकर ग्राम स्तर पर कोई भी स्थिति आने पर तुरंत कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *