कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम मशीनें
समाचार इंडिया/देहरादून। जनपद की 9 विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टियों ने बिगवाड़ा मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में शुक्रवार देर साँय से शनिवार की सुबह तक कड़ी सुरक्षा के मध्य ईवीएम मशीनें जमा कराई। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनपद में शांतिपूर्ण निर्बाध मतदान संपन्न कराने के उपरान्त शनिवार को बिगवाड़ा मंडी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने विधानसभावार स्कूटनी की । उन्होंने विधान सभावार सबसे अधिक मतदान बूथ व सबसे कम मतदान वाले बूथों की स्कूटनी की साथ ही उन्होंने क्रिटिकल व वर्णेबल बूथों की भी रेंडमली स्कूटनी की। स्कूटनी में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सही पाई गई।स्कूटनी के दौरान कम मतदान वाले बूथों पर कम मतदान के कारणों पर चर्चा हुई| जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान औसत के आधार पर जनपद प्रदेश में हरिद्वार के बाद दूसरे स्थान पर है|उन्होंने कहा कि जनपद के मतदान औसत 61 से 62 फीसदी के मध्य रहा है। पिछलर चुनाव की तुलना में कम है। इसकी समीक्षा की जाएगी और उन कारकों को दूर किया जाएगा जिसकी वजह से मतदान का औसत कम रहा है। प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को बधाई दी। सभी एआरओ द्वारा प्रत्याक्षी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने अपने सभी स्टॉन्ग रूम सील किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ,सुरक्षा कार्मिकों व निर्वाचन की व्यवस्था से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी।