कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया मतदान
समाचार इंडिया/देहरादून। हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने रुड़की के बीएसएम डिग्री कॉलेज में मतदान किया। वीरेंद्र रावत ने सभी लोगों से वोट डालने की अपील करी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में बहुत बड़ा पर्व है। मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है और सभी को वोट डालनी चाहिए। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और अपने इच्छा अनुसार अपने नेता को चुनें। उन्होंने कहा कि आज बदलाव की लहर है और पूरे देश में बदलाव की बहार बह रही है।