Sun. Sep 22nd, 2024

आज देवी मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। आज चैत्र नवरात्रों का पहला दिन है आज से हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो रही है चैत्र नवरात्रों के पहले दिन आज देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर माया देवी मंदिर एवं चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही आज घरों में भी लोगों ने घट स्थापना के साथ-साथ को जो बीज कर अपने नौ दिनों के व्रत अनुष्ठान की शुरुआत की गौरतलाब है कि नवरात्रों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई श्रद्धालुओं ने व्रत रखे और मंदिरों में जाकर महादेवी की पूजा की। श्रद्धालुओं का कहना है कि चैत्र नवरात्रों में देवी की पूजा करने से मन को शांति मिलती है और मंदिरों में देवी के दर्शनों से उन्हें आनंद की अनुभूति होती है आज के दिन व्रत अनुष्ठान पूजा तथा देवी के दर्शनों से पुण्य फल की प्राप्ति होती है इसलिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई ।
माया देवी मंदिर के पुजारी सुरेशानंद गिरी का कहना है कि आज नवरात्रों का पहला दिन है और हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है । उन्होंने कहा कि माया देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है नवरात्र में देवी का विशेष श्रृंगार किया जाता है और सुबह शाम विद्वान पंडितो द्वारा देवी की पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है और 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का पूजन किया जाता है उन्होंने कहा कि माया देवी हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी है और यहां पर पूजा का विशेष महत्व है जो भक्त यहां श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं मां उन्हे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है ।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि मां मनसा देवी की देश-विदेश में काफी मान्यता है यह सिद्ध पीठ है यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और मनसा देवी से मनोकामना मांगते हैं उन्होंने कहा जो भी सच्चे दिल से मां मनसा देवी की पूजा अर्चना करता है और वहां पर मन्नत का धागा बांधता है मां मनसा देवी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *