Sun. Sep 22nd, 2024

234 दिव्यांग मतदाता ने घर से दिए वोट

logo

समाचार इंडिया/हल्द्वानी। नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रेल से 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवम दिव्यांगनों के घर घर जाकर मतदान का कार्य शुरु हो गया है।  विधानसभा रामनगर में 58, लालकुआं  में 82, हल्द्वानी में 65, कालाढूंगी में 113, भीमताल में 85 और नैनीताल में 47 बुजुर्ग मतदाताओेंं ने पोस्टल बैलट से वोट दिया। वहीं विधानसभा रामनगर में 55, लालकुआं  में 54, हल्द्वानी में 30, कालाढूंगी में 8, भीमताल में 63, और नैनीताल में 24 दिव्यांग मतदाताओ ने घर से पोस्टल  बैलट से मत दिया।

नोट – ‘विधानसभा नैनीताल का डाटा दोपहर 1 बजे तक की जानकारी के अनुसार जारी किया गया है।शेष विधानसभाओं का सम्पूर्ण डाटा है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *