कार हादसे में तीन की मौत
समाचार इंडिया। देहरादून। आज सुबह डोईवाला की ओर से आ रही बेलगाम तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही दो कार से भिड़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6 बजे के करीब कुँआवाला में दड़ेश्वर मन्दिर के पास डोईवाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी लेन में चली गई। और देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे दो कार से टकरा गई। हादसे में गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष, भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष और गौरी उम्र 5 वर्ष पुत्री महादेव पुरोहित की मौत हो गई, जबकी जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष, दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष, मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष, बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष एवं आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।