गढ़वाल संसदीय सीट पर 9 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
समाचार इंडिया।पौड़ी। लोकसभा चुनाव के लिए गढ़वाल संसदीय सीट से आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 7 नामांकन प्रपत्र लिए गए। अब तक 9 नामांकन पत्र लिए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। आज उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रत्याशी विनोद शर्मा के लिए विक्रम राणा, बसपा प्रत्याशी धीर सिंह बिष्ट के लिए सुबोध कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए अद्वैत बहुगुणा ने नामांकन पत्र लिया। निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन सिंह रावत, मुकेश प्रकाश , उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष नेगी और सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकेश चंद्र ने नामांकन पत्र लिया। अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।