Sun. Sep 22nd, 2024

शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए दिए निर्देश

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। हरिद्वार जनपद में शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने जिला मुख्यालय में चुनाव संबंधी बैठक के ली और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान होगा इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय अपनी तैयारी पूरी कर चुका है और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक पार्टी की प्रचार प्रसार सामग्री को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहां की हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं जिसमें तीन उत्तर प्रदेश के जिले की सीमाएं एवं दो उत्तराखंड के जिलों की सीमाएं लगती है अतः वोटरों को किसी प्रकार से प्रभावित न किया जा सके इसके लिए जिला स्तर पर समिति बनाई गई है एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 20 लाख मतदाता है जिनमें से हरिद्वार जनपद में लगभग 14 लाख 53 हजार मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं कर ली गई है तथा पर्याप्त पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स हरिद्वार आमद कर चुकी है तथा संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया जा चुका है उन्होंने कहा कि अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जिला बदर भी किया गया है संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। हरिद्वार में 20 तारीख को चुनाव की सूचना जारी होगी तथा 27 को नामांकन किया जाएगा जबकि 28 को नाम वापसी तारीख रखी गई है 30 तारीख को सभी नामांकन पत्रों की जांच कर अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *