आचार संहिता लागू होने के बाद अलर्ट मोड पर हरिद्वार पुलिस
समाचार इंडिया/देहरादून। आचार संहिता लागू होने के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। यूपी की सीमाओं से लगने वाला हरिद्वार जिला कई मायनों में संवेदनशील है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिला पुलिस के सभी अधिकारियों और थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर आचार संहिता के दौरान बरती जाने वाली सभी तरह की सावधानियां को लेकर निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि जिले में गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों का डाटा कलेक्ट करना,असलहे जमा कराना और संवेदनशील बूथों पर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है।