Sun. Sep 22nd, 2024

भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख का निधन

समाचार इंडिया/देहरादून। भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल. रामदास का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते यहां के एक सैन्य अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी सागरी आर. रामदास ने बताया कि रामदास को 11 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह लगभग नौ महीने पहले हैदराबाद में मेरे साथ रहने आ गए थे।” उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार 16 मार्च को हैदराबाद में किया जाएगा। एडमिरल रामदास के परिवार में उनकी पत्नी ललिता रामदास और तीन बेटियां हैं। उन्होंने 30 नवंबर 1990 को भारतीय नौसेना के 13वें प्रमुख (सीएनएस) के रूप में पदभार संभाला था और 1993 में सेवानिवृत्त हो गए थे। एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास सेवानिवृत्ति होने के बाद महाराष्ट्र के अलीबाग में रहने लगे थे। मुंबई के माटुंगा में पांच सितंबर 1933 को जन्मे रामदास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में ‘प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट’ और रामजस कॉलेज से की थी। वह देहरादून स्थित सशस्त्र बल अकादमी की संयुक्त सेवा शाखा में 1949 में शामिल हुए और सितंबर 1953 में उन्हें भारतीय नौसेना के एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *