Sun. Sep 22nd, 2024

मोदी ने देहरादून से लखनऊ के लिए स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

समाचार इंडिया/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून से लखनऊ के लिए स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देवभूमि में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचने का सपना सच होने जा रहा है। कर्णप्रयाग से ऋषिकेश तक रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस पटरी पर ट्रेन रफ्तार भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि में दो लाख करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। रेलवे के क्षेत्र में भी 5120 करोड़ रुपये का आवंटित किया गया है। योजना के तहत छह स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री देश के साथ देवभूमि के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। जनसुविधा को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश स्टेशन पर एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल और जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *