राफ्टिंग व्यवसायियों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण
समाचार इंडिया।ऋषिकेश। गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति टिहरी 13 से 24 फरवरी तक तपोवन में राफ्टिंग व्यवसायियों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करेगा। 12 दिवसीय इस कार्यशाला में प्रदेश और देश के करीब 900 से अधिक प्रतिभागियों के प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की सम्भावना है । जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी खुशाल सिंह नेगी और प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय महर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को राष्ट्रीय और विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की सहायता से पर्यटन एवं राफ्टिंग व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।