बनभूलपुरा से जुड़े 25 गिरफ्तार
समाचार इंडिया। हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा से जुड़े 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस उपद्रवियों को बेस अस्पताल लेकर आई, जहां उनका मेडिकल कराया जा रहा है l इसके बाद सभी उपद्रवियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि, आठ फरवरी को उपद्रवियों ने बनभूलपुरा में आगजनी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार उपद्रवियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस टीम 25 को लेकर बेस अस्पताल मेडिकल कराने पहुंची। इस दौरान वहां मीडिया कर्मियों, अस्पताल कर्मियों और लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सभी लोगों को पीछे हटाया और उपद्रवियों का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद सभी उपद्रवियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।