Fri. Jan 24th, 2025

एएनएम के रिक्त 391 पदों पर भर्ती शुरू

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कर्मी यानी एएनएम के रिक्त 391 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी आगामी 13 फरवरी से चार मार्च शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी चार मार्च निर्धारित की गई है।  बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम के पदों पर चयन जनपदवार किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से विकल्प लिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया वषर्वार होगी। भर्ती कुल 391 पदों पर होगी, जिनमें 299 पद सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के हैं। 11 पद अनुसूचित जनजाति, 17 अनुसूचित जाति, 26 अन्य पिछड़ा वर्ग व 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं।अभ्यर्थी ने भारतीय नर्सिंग परिषद की समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित है) किया होना चाहिए। वह उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत होना चाहिए। एक जुलाई 2023 तक अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी के पास ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक उत्तराखंड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन की तिथि को सरकारी सेवा में है, तो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। याद हो कि पिछले वर्ष भी बोर्ड ने एएनएम के 824 पदों पर चयन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *