उन्मूलन दिवस के रुप में मनाई गई गांधी की पुण्यतिथि
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रुप में मनाते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में डा. एचसीएस मार्तोलिया ने स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव की भावना के प्रति शून्य सहिष्णुता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मियों को कुष्ठ रोग के प्रति बापू की भांति स्नेह व सेवा भावना को आत्मसात करना चाहिए। जनपद में 9 लोग कुष्ठ रोगी है, जिनका नि:शुल्क एमडीटी उपचार किया जा रहा है। बताया कि आगामी 13 फरवरी तक आशा कार्यकर्ती, आशा फेसिलिटेटर, एनएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सीएचसी अगस्त्यमुनि व जखोली और पीएचसी ऊखीमठ सहित विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में भी कर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। वहीं, देवभूमि सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलणी में नुक्कड़ नाटक के जरिए कुष्ठ रोग के लक्षण और समाज में व्याप्त भ्रांति, उपचार और योजना के बारे में जानकारी दी।