Sat. Sep 21st, 2024

राज्य एवं केन्द्रपोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। नई टिहरी जिला सभागार में आज मुख्यमंत्री के वित व आवास सचिव डॉक्टर सुरेंद्र नारायण पांडे की अध्यक्षता में टिहरी जनपद के फ्लैगशिप कार्यक्रमों राज्य एवं केन्द्रपोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री घोषणा, सीएम हेल्पलाइन, वन भूमि के प्रस्ताव जलजीवन मिशन आदि अन्य मुददों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर उन्होने कहा कि जो भी राष्ट्रीय, एवं राज्य स्तरीय मानक निर्धारित किये गये है। उनने में जनपद टिहरी अच्छा काम कर है और जिस में कमियां रह गयी हैं ,उनमे सुधार करने के अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश दिये । साथ ही मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार प्रक्रीया को सरलीकरण, रामाधान और जनता की संतुष्टि के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि की सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनामों को धरातल पर उतारकर अतिम छोर के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचना है। सचिव ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं/प्रोपजेक्ट का स्वामित्व एवं संरक्षण कर विकास कार्यों को लेकर अधिकारी टीम वर्क के साथ जनता के हित में कार्य करें और फीडबैंक रिपोर्ट भी दें, जिससे जनपद अपनी सार्थकता के साथ ही प्रदेश में नम्बर बन की भूमिका बनाये रख सके। उन्होंने कहा अधिकारी बजट खर्च और लक्ष्य प्राप्त करने तक सीमित ना रहे, योजनाओं की पॉलिसी लेवल पर फोकस रखे, अधूरी व छूटी योजनाओं के कार्यों पर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने सचिव ने ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *