Fri. Sep 20th, 2024

हरिद्वार पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

logo

समाचार इंडिया। हरिद्वार। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हरिद्वार पहुंची इसका बड़ी गरम जोशी से स्वागत किया गया इस यात्रा में आज हरिद्वार के सांसद डॉक्टर रमेश पोखरिया निशंक भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूरे देश में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है और उत्तराखंड के सभी जिलों में और हरिद्वार में भी इसका जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे हैं जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं और सरकारी योजनाओं के लिए जो के पात्र हैं वह भी मोदी संकल्प रथ को स्पर्श कर रहे हैं और योजनाओं के बारे में जान रहे हैं उसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो गरीब कल्याण का संकल्प लिया था और भारत विकास का बीड़ा उठाया था वह साकार होता दिखाई दे रहा है और इसका लाभ जन जन तक पहुंच रहा है इससे आम आदमी काफी खुश भी है । उन्होंने कहा की हरिद्वार जनपद में 11 लाख लोगों ने जनधन खाता खोले हैं और उसमें 400 करोड रुपए से भी अधिक जमा हो चुका है इसी प्रकार 4000 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान भी मिल चुका है । इसी प्रकार इसी प्रकार उज्ज्वला योजना में एक लाख से अधिक लोगों को भी फ्री गैस कनेक्शन मिल चुका है और स्वनिधि योजना में 4 से 5 लाख लोगों को न्यूनतम दरों पर ऋण उपलब्ध कराया गया है और आज वह स्वावलंबी होकर आजीविका कमा रहे हैं l
इसी प्रकार स्वानिधि योजना में सरकारी योजना के तहत न्यूनतम दरों पर ऋण प्राप्त करके आजीविका कमाने वाली मंजूल तोमर का कहना है कि वह इस योजना से काफी प्रसन्न है और आज अपने परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हुई है । उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिला का कहना है कि वह पहले लकड़ी का चूल्हा जलाकर खाना पकाती थी उज्ज्वला योजना से उन्हें मुफ्त में सिलेंडर मिल गया जिससे उन्हें काफी सुविधा हुई है और धुएं से भी बचाव हुआ है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी शुक्रगुजार हैं ।स्वानिधि योजना से लाभ उठा चुके राजकुमार का कहना है कि इस योजना में पहले उन्हें ₹10000 का ऋण मिला और उन्होंने ऋण चुका दिया अब उन्हें उसका कई गुना ऋण मिल रहा है साथ ही सरकार ने भी उनका सम्मान किया है वह प्रधानमंत्री के काफी आभारी है । इसी प्रकार कुंदन कश्यप का कहना है कि उन्हें पहले ऋण मिला था और उससे उन्होंने अपने व्यापार किया और आर्थिक रूप से उन्हें काफी लाभ मिला और वह ऋण चुकाने में सक्षम हुए अब उन्हें उन्हें अपनी आवश्यकता अनुसार ऋण प्राप्त हो गया है जिससे वह काफी आत्मनिर्भर हुए और उन्हें काफी आत्म सम्मान भी महसूस हो रहा है। लघु व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत के लाखों स्ट्रीट वेंडर को आत्म सम्मान मिला है उन्हें पहले प्रताड़ना मिलती थी अब उन्हें बड़े सम्मान के साथ रोजगार के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाता है साथ ही जगह-जगह उनके लिए स्थान निश्चित करके उन्हें वहां पर सरकार द्वारा व्यापार करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है और जो लोग समय पर लोन का भुगतान कर रहे हैं उन्हें 50000 से लेकर 10 लाख तक के लोन की सुविधा भविष्य में उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने मंशा जाहिर किय है जिससे गरीब लोग अब आत्मनिर्भर होकर व्यवसाय करने के लिए स्वतंत्र है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *