Fri. Dec 19th, 2025

कल प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में, मुख्य सचिव ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को परखा

समाचार इंडिया।पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल  एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।  जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि  प्रधानमंत्री कल बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 8:05 बजे  ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने नगर पिथौरागढ़ में जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। तुरंत प्रधानमंत्री पार्वती कुंड पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे। तदुपरान्त पार्वती कुण्ड से सड़क मार्ग द्वारा ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचकर वहां से गूंजी हेलीपैड जाएंगे।  यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से  पूर्वाहन 9:35 बजे “जे एण्ड के” राईफल्स पोस्ट पर पहुंचेंगे और  स्टाल निरीक्षण,स्थानीय लोगों के साथ बातचीत एवं स्थानीय कला प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। तथा आर्मी, बीआरओ एवं आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे! इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से सड़क मार्ग से गूंजी हेलीपैड पहुंचकर पूर्वाहन 10:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद अल्मोड़ा के शौकियाथल हेलीपैड के लिए रवाना होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *