राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलेगा
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने विभागों को आय वृद्धि के उपायों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि तय स्टाम्प ड्यूटी जमा कराए जाने की पुष्टि के लिए बड़े बैनामों का सत्यापन कराया जाएगा और राजस्व जमा न करने के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आबकारी विभाग को विदेशी मदिरा की तीन दुकानों के पिछले माह के बकाया 57 लाख रूपये की वसूली ब्याज सहित अविलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आबकारी से राजस्व के वार्षिक लक्ष्य 50.93 करोड़ के सापेक्ष गत माह तक 34.80 करोड़ रूपये की वसूली कर 68 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्टाम्प शुल्क से आय की समीक्षा करते हुए कहा कि स्टाम्प विभाग को बड़े बैनामों का सत्यापन सुनिश्चित करना होगा। तय स्टाम्प ड्यूटी जमा कराए जाने की पुष्टि हेतु उप जिलाधिकारियों से भी सत्यापन करया जाएगा। रूहेला ने विधिक माप विज्ञान विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य संरक्षा विभाग को परस्पर समन्वय कर बाट माप उपकरणों की जांच करने तथा घटतौली रोकने व एक्सपायरी वस्तुओं के विक्रय पर रोक के लिए नियमित रूप से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंपों एवं खनन के धर्मकांटों पर भी इस तरह की जांच अवश्य की जाय। सब्जी मंडी में रेट लिस्ट न लगाने और प्रतिबंधित रसायनों से रंगी सब्जियों को विक्रय के मामलों में भी कार्रवाई की जाय। ऐसे मामलों में सख्ती दिखते हुए अधिकाधिक दण्ड आरोपित किया जाय। ताकि उपभेक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ ही राजस्व भी अर्जित हो सके। जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग को निर्देशित किया कि नियमानुसार जीएसटी पंजीकरण न कराने वाले व्यवसायियों और कर जमा न कराने के मामलों में जांच और प्रवर्तन की कार्रवाई कर जीएसटी संग्रह को बढाने के उपाय किए जांय। बैठक में बताया गया कि जिले में जीएसटी संग्रह के 12 करोड़ के सालाना लक्ष्य के मुकाबले सितंबर तक 8.54 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने गोविन्द पशु विहार एवं नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट की राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्यों से कम होने की वजह स्पष्ट किए जाने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी विभागों को राजस्व वसूली के तय लक्ष्यों को समय से पूरा करना होगा। इसके लिए अक्टूबर माह में विशेष अभियान चलाया जाय। लक्ष्य निर्धारण की विसंगतियों को तुरंत ठीक करवाया जाये ।