तल्ला नागपुर महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का लिया निर्णय

बैठक में स्वागत समिति, निर्णायक समिति, क्रय समिति, प्रचार – प्रसार समिति, स्टाल निरीक्षण समिति, व्यवस्था समिति सहित अनेक समितियों का गठन कर महोत्सव समिति, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व व्यापारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है जनपद के उभारते हुए कलाकारों को उचित मच दिया जायेगा तथा विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पांच दिवसीय महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पूर्व विधायक मनोज रावत, श्रीमती आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त मुनि विजया देवी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को निमन्त्रण दिया जायेगा। निर्णय लिया गया कि खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को महोत्सव समिति द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। बैठक में संयोजक लक्ष्मण सिंह बर्तवाल, उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, कोषाध्यक्ष दीप राणा भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, जगवीर सिंह नेगी, पंचम सिंह नेगी, प्रधान जीतराज, बृजमोहन, दलेब सिंह, यशपाल सिंह, नीरज सिंह नेगी, हिम्मत सिंह, यशवन्त सिंह मौजूद रहे।
लक्ष्मण सिंह नेगी
