बस खाई में गिरी, सात लोगों की मौत
समाचार इंडिया। नैनीताल। हल्द्वानी। नैनीताल जिले के नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर कालाढूंगी के घटघड़ के पास ब्रेक फेल होने से पर्यटकों को एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, राहत एवं बचाव दल के सदस्यों ने पर्यटकों को खाई से बाहर निकाल के अस्पताल पहुँचाया। हादसा का कारण अचानक बस के ब्रेक का प्रेशर खत्म होना बताया जा रहा है। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार क्षेत्र के 32 शिक्षकों का दल नैनीताल घूमने आया था। रविवार देर शाम को वापसी के दौरान जैसे ही उनकी बस नैनीताल से आगे कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के समीप पहुंचते बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से 23 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हादसे में हिसार निवासी मनमीत (7), बस चालक रामेश्वर (50), पुष्पा (27), संगीता (35), ज्योति (22), पूनम (25) और रवींद्र (38) की मौत हो गई।