नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित
समाचार इंडिया/देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही पूरा प्रदेश उत्साहित है। जोशी ने कहा कि दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और पार्टी स्तर पर भी कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले जागेश्वर, ज्योलिकोंग, आदि कैलाश, पार्वती कुंड, गुंजी में आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे। वह पिथौरागढ़ में 12 अक्टूबर को वल्दिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज चम्पावत जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम हेलीपैड छमनिया व अद्वेत मायावती आश्रम लोहाघाट का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। किया व वहां किये जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यके निर्देश दिए।