उत्तराखंड को मिल चुके है चालीस हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव: धामी
समाचार इंडिया/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशकों की बैठक काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अब तक चालीस हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उत्तराखंड को मिल चुके हैं और अधिक प्रस्ताव आने की संभावना है। हरिद्वार में में आज उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है निवेशकों के सम्मेलन से पहले एक बड़ी राशि निवेश के रूप में पहले से उपलब्ध हो जाए और सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी जो भी उद्योग यहां पर लगाया जाएं, वह उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों और यहां के संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लगाया जाएं ताकि उत्तराखंड के विकास के साथ-साथ लोगों को अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लागू होने वाले समान नागरिकता कानून का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है इस पर विचार वर्ष चल रहा है पर जल्दी या अमल में लाया जाएगा ।