Mon. Sep 23rd, 2024

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। विवेकानन्द पब्लिक जूनियर हाई स्कूल ज्ञानकुंजं राऊलैक मदमहेश्वर घाटी में राष्ट पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नौनिहालों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिसमें पाण्डव नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान राऊलैंक कमलेन्द्र नेगी ने कहा कि महान क्रांतिकारियों के त्याग व बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली है इसलिए समय – समय पर अमर शहीदों को याद किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी रौथाण ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा क्योंकि उनके संघर्षों की बदौलत हमें आजादी व पृथक राज्य उत्तराखण्ड की प्राप्ति हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी टी ए अध्यक्ष कोकिला देवी पंवार ने कहा कि सभी राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाने की सामूहिक पहल होनी चाहिए। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से नौनिहालों को उचित मंच मिलता है। तीलू रौतेली पुरूस्कार से सम्मानित जीवन्ती देवी ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है इसलिए भविष्य में इस घाटी में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं।

विद्यालय चैयरमैन राकेश नेगी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों व जनमानस की सहभागिता से विद्यालय परिवार द्वारा प्रति वर्ष राष्ट पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनायी जाती है। कार्यक्रम का संचालन कंचन कोटवाल द्वारा किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा राष्ट पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व बैंज अलंकरण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नौनिहालों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, राधा कृष्ण लीला न्यारी, राधा तेरी चुनरी, भलु लगदु मेरु मुकुक सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया जबकि विद्यालय के छात्र हार्दिक नेगी, अनुज नेगी द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तृत से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान सरिता नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीमा देवी, प्रबन्धक कुवर सिंह रावत,दयाल सिंह नेगी, नारायण सिंह नेगी, कुवर सिंह कोटवाल, राजेन्द्र सिंह कोटवाल, हुक्म सिंह पंवार, मकर सिंह नेगी, कुवर सिंह रावत, जसपाल सिंह कोटवाल, कुवर सिंह कोटवाल, शिवराज सिंह रौथाण, गजपाल सिंह नेगी, कमला देवी, पवन रावत, राधा देवी कोटवाल, अंजना रौथाण, सुभाष नेगी, पूनम भारती सहित अभिभावक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व नौनिहाल मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *