टीम में चयन होने पर जिले में खुशी का माहौल
समाचार इंडिया। टिहरी। उत्तराखंड अंडर 14 फुटबॉल टीम में नई टिहरी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रक्षित पंवार का चयन होने पर जिलेवासियों ने खुशी जताई है। रक्षित पंवार ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक, फुटबॉल कोच देवेंद्र राणा के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है। टिहरी जनपद के प्रताप नगर विकासखंड के पट्टी उपली रमोली के दूरस्थ गांव धगड़ गांव निवासी पूर्व सैनिक पंजाब नेशनल बैंक नई टिहरी में कार्यरत मनोज पंवार व माता रीना पंवार के पुत्र रक्षित पंवार का अंडर 14 फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है। उनके चयन से विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है ।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने रक्षित पंवार के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षित बचपन से ही बहुत मेहनती और खेल के प्रति रुचि रखने वाला बालक है, और आने वाले समय मे उसका भविष्य स्वर्णिम होगा। उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर वह अंडर 14 भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा।