Mon. Jan 27th, 2025

स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन

logo

समाचार इंडिया। हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वावधान में आज  जनपद स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा  पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी   जैन ने जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता युवक एवं महिला मंगल दलों को बुके, शॉल, पुरस्कार धनराशि का बैंक चेक, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया, जिनको कार्यक्रम में सम्मानित किया गया उनमें युवक मंगल दल, डाडा जलालपुर को प्रथम, युवक मंगल दल, कलसिया को द्वितीय, युवक मंगल दल, लखनौता को तृतीय इसी प्रकार महिला मंगल दलों में महिला मंगल दल, डाडा पट्टी को प्रथम, महिला मंगल दल, सुल्तानपुर साबतवाली को द्वितीय तथा महिला मंगल दल, इब्राहिमपुर मसाही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह का संचालन  पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *