Mon. Jan 27th, 2025

डेंगू को लेकर सतर्क हुए लोग

समाचार इंडिया।बागेश्वर। जिले में डेंगू के पांच रोगी भर्ती हैं। आज चार रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। अभी तक 28 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। जिले में पहली बार डेंगू ने दश्तक दी । लगातार लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में शनिवार को भी रोगियों की भीड़ रही। शनिवार को कोई नया रोगी भर्ती नहीं किया गया। अब जिला अस्पताल में पांच रोगी भर्ती हैं। उधर, कपकोट और गरुड़ में स्थिति सामान्य है। जिला अस्पताल में शनिवार को बुखार आदि से पीड़ित लोग पहुंचे। ओपीडी 400 रही। फिजिशयन डा. चंद्र मोहन भैसोड़ा ने कहा कि भर्ती सभी डेंगू रोगियों की स्थिति सामान्य है। इधर, सीएमएस डा. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि डेंगू रोगियों के लिए दो वार्ड बनाए गए हैं। 20 बेड हैं और दवाइयों की कोई कमी नहीं है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *