Thu. Jan 23rd, 2025

अल्मोड़ा-ताकुला हाईवे में केएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 यात्री…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-ताकुला हाईवे में एक केएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में चालक समेत कुल 24 या​त्री सवार थे। जिसमें 8 लोगों को मामूली चोट आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर करीब 12.20 बजे की है। हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही केएमओयू बस संख्या- यूके 04पीके-0521 बसोली में महिन्द्रा क्लब रिसोर्ट से आगे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। सूचना के बाद ताकुला चौकी से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर करीब 12.20 बजे की है। हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही केएमओयू बस संख्या- यूके 04पीके-0521 बसोली में महिन्द्रा क्लब रिसोर्ट से आगे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *