नगर आयुक्त ने ली सहायता समूहों की बैठक
समाचार इंडिया। श्रीनगर। नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने स्वयं सहायता समूहों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा कपड़े के बैग, मास्क, चप्पल, जूस, अचार, जेम, जेली, सिलाई, बुनाई एवं गाय के गोबर से दीए, धुप अगरबत्ती आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूहों की महिलाओं ने अवगत कराया कि बेकरी, बिस्कुट, फिनायल, जूट की रस्सी, पायदान आदि बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भागीरथी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांति भट्ट, सदस्य अनीता नौटियाल, रश्मि भट्ट, कौशल्या गुनसोला, पूजा भट्ट, पिंकी नेगी, जसदेश्वरी देवी आशा नेगी, प्रभा बिष्ट, सरला पंवार, रीना देवी, सुनीता पंवार, उर्मिला बिष्ट, रेखा पंवार, प्रिया नैथानी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।