Mon. Sep 23rd, 2024

जियॉलॉजी विभाग ने किया देवराना गांव का निरीक्षण

logo
समाचार इंडिया। कोटद्वार।   अगस्त माह  को हुई अतिवृष्टि के कारण यमकेश्वर क्षेत्र  देवराना गॉव में जगह जगह भूधसांव हो गया जिससे लगभग 40 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो गये जिसमें कुछ परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे।  भूधंसाव के बाद जियॉलॉजी विभाग द्वारा गॉव का निरीक्षण किया गया था, जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हो गयी है। उप जिलाधिकारी, यमकेश्वर के अनुसार जियॉलाजी विभाग से गॉव की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हो गयी है, उक्त रिपोर्ट के अनुरूप गॉव का विस्थापन किये जाने हेतु संस्तुति दी गयी है, जल्दी ही रिपोर्ट के अनुसार गॉव के विस्थापन करने हेतु भूमि का चयन किया जायेगा।
    देवराना गॉव के चारों ओर पहाड़ हैं, हर तरफ जमीन में लंबी लंबी दरारें और जमीन नीचे धसकी हुई है। जिस कारणों ग्रामीणों के मकानों में दरारें और कोने खुल गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल तो मौसम साफ हो गया है किंतु आसमान में बादल मंडराते ही दहशत शुरू हो जाती है। प्रशासन द्वारा गॉव के प्रभावित परिवारों के लिए टेंट लगाये गये हैं, यदि कभी इस तरह की कोई समस्या होती है तो प्रभावित परिवारों के लिए टेंट की व्यवस्था की गयी है। डांखाल से प्राईमरी स्कूल तक सड़क पर लंबी दरारें गयी हुई थी, और जमीन लगभग 04-5 मीटर नीचे धंसी हुई हैं, जिस कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से आगे के गॉव काण्ड,े तिमल्याणी, गुण्डी, आवई माला, आदि गॉव के लोगों को वाहन नहीं जाने से आवाजाही प्रभावित हो गयी है। वर्तमान में प्रधामंत्री सड़क योजना विभाग द्वारा जेसीबी लगाई गयी है और मार्ग को सुचारू करने का कार्य गतिमान है, जल्दी ही आवाजाही शुरू हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *