Fri. Sep 20th, 2024

विधानसभा सत्र: सदन की कार्रवाई से पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी व मनोज रावत ने दिया धरना

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कार्रवाई शुरू हो गई। आज सदन शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घरते हुए मांग की है कि नियम 310 के तहत हरिद्वार कुंभ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़ा में चर्चा की जाए। विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग को लेकर सदन में हंगामा भी किया। हंगामे को देख नियम 58 के तहत कोविड जांच फर्जीवाड़े पर बाद में चर्चा होगी। धारचूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही धरने पर बैठ गए ।

विधायक हरीश धामी ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से मोबाइल टावर का बजट जारी होने के बाद भी टावर नहीं लगने से नाराज होकर रोष प्रकट किया आैर धरना देते हुए कहा कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बहुत बड़ी समस्या है। बजट जारी होने के बाद भी क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं लग पा रहा है।

जबकि, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर धरना दिया। मनोज रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक का संकट पैदा हो गया है। चारधाम यात्रा से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी चलती थी। जो इस बार यात्रा शुरू न होने से मुश्किलों में पड़ गए हैं।
रावत ने सरकार पर आरोप जड़ा कि सरकार कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं कर पा रही है। जिस कारण चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *