Sat. Sep 21st, 2024

दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य

logo

 समाचार इंडिया। डेस्क। केंद्र सरकार ने पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी कर दिया है। इसके लिए आधार के सहायक दस्तावेज को अपडेट कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है, आप 14 जून तक अपने दस्तावेज निशुल्क अपडेट करा सकते हैं, अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है और उसे दस साल हो गए है तो आप उसे अपडेट जरूर करवाएं। केंद्र सरकार ने अब आधार कार्ड के लिए गाइड लाइन लागू कर दी है। इसके मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड दस साल पहले का बना हुआ है और  आपने अब तक अपडेट नहीं कराया है तो अब आपको इसे अपडेट कराना होगा। यह सेवा मुफ्त में किया जाएगा। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र, बैंक जाकर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपडेट कराना होगा। आईडी प्रूव के तौर पर आपको  पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवा का आईडी कार्ड, पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी मेडिक्लेम कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड आदि की जरूरत पड़ेगी।  इसके लिए परमानेंट इनरोलमेंट सेंटर केंद्र जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *