Mon. Sep 23rd, 2024

ग्राफिक एरा विवि के सिल्वर जुबली पर आयुष्मान खुराना ने बिखेरा जलवा

समाचार इंडिया/देहरादून। पररंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।  इस दौरान लोकप्रिय हिंदी-पंजाबी कलाकार और गायक आयुष्मान खुराना ने छात्रों को मस्ती में डुबोए रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने  किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के 122 विवि में से ग्राफिक एरा का पढ़ाई का माहौल सबसे बेहतर है। इसकी विशिष्ट उपलब्धियों का जवाब नहीं है. गायक आयुष्मान को सामने स्टेज पर देख हजारों की तादाद में मौजूद छात्र-छात्राएं कई घंटे जमकर उनके गाए हिंदी-पंजाबी गानों पर थिरके. आयुष्मान ने अपने नये और पुराने गीतों से समां बांधा। आयुष्मान ने लोकप्रिय गाने “माहिया ना आया मेरा, रांझाना ना आया मेरा, आंख्खा दा नूर वेखके आंखियांच हांजू रुडदे…” गाने पेश किए। आयुष्मान ने युवाओं की फरमाइश पर एक के बाद एक गानों की झड़ी लगाते रहे। उन्होंने “जादों अम्बरान बरसया पानी, चले चल मुडये संजना, चल मुडये बंधेया, चल मुडये उस राह जित्ते, जित्ते बसदी खुदाई… ” और “तेरी मेरी ऐसे जुड़ गई कहानी कि जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी… मुझे आगे तेरे साथ बहना है…ये दुनियां मिले ना मिले हमको, खुशियां भगा देंगी हर गम को, तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो, मेरे लिए तुम काफी हो….” पर माहौल और नजारा देखने लायक था. “अरे अभी अभी प्यारा सा चेहरा दिखा है, जाने क्या कहूं उसपे क्या लिखा है, गहरा समंदर दिल डूबा जिसमें, घायल हुआ मैं उस पल से इसमें, नैना का क्या कसूर…अमित कई गानों की प्रस्तुतियां दीं।  ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने विवि के 25 वर्षों के सफल-सुनहरे सफर की चुनौतियों और कामयाबियों और संघर्ष-कोशिशों को पेश किया। आज गायिका नेहा कक्कड़ अपनी प्रस्तुति देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *