Mon. Sep 23rd, 2024

केदारनाथ से लौट रहा युवक रास्ते से लापता

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शनों को केदारनाथ पहुंचे राजस्थान के एक युवक के केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। चार दिन बीत जाने के बाद भी लापता युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। राजस्थान के उदयपुर, सबीना सेक्टर-नौ निवासी मंगीलाल मेघवाल, जो टूर ऑपरेटर हैं ने बताया कि बीते 8 मई को वह यात्रियों का एक दल लेकर सोनप्रयाग पहुंचे थे। नौ यात्रियों के साथ उनका 17 साल का पुत्र हरीश मेघवाल भी धाम गया था। वह, यात्रियों के दल के साथ धाम भी पहुंच गया था। वहां, उसने बाबा केदार के दर्शन भी किए। दोपहर तक मोबाइल फोन पर उसके साथ बात भी हुई। उसने वहां रात्रि प्रवास किया। 9 मई को वह केदारनाथ से पैदल मार्ग से वापस आ रहा था। धाम से लगभग तीन किमी नीचे पहुंचने के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया है। लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पा रही है। मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। पिता के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी स्तर से कोई सूचना नहीं है। इधर, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि टूर ऑपरेटर मंगीलाल मेघवाल द्वारा अपने पुत्र के पैदल मार्ग से लापता होने की गुमशुदगी दी गई, जो दर्ज कर दी गई है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है। गौरीकुंड से रामबाड़ा और रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर जगह-जगह खोजबीन की जा रही है। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लापता युवक की खोजबीन की जा रही है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *